रायपुर, 31 अक्टूबर 2020
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2020 के अवसर पर आयोजित राज्य अलंकरण सम्मान समारोह में छह बुनकर पुरस्कृत एवं सम्मानित होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन द्वारा जारी आदेश के तहत ग्रामोद्योग विभाग के अंतर्गत प्रदान किए जाने वाले स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत सर्वश्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार वर्ष 2016-17 और वर्ष 2017-18 के लिए 4 बुनकरों का चयन किया गया है। इसी प्रकार राज राजेश्वरी करुणा माता प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2020-21 हेतु दो बुनकरों का चयन किया गया है।