आज से राजधानी को मिलने जा रही कई नई सुविधाएं…CM भूपेश करेंगे लोकार्पण

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 1 नवंबर को राजधानी को कई नई सुविधाएं मिलने जा रही हैं. जैसे, बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण का फेज-01 पूरा हो गया है. अब तक करीब 12 करोड़ रुपए का खर्च आ चुका है.

इसी तरह, करीब एक दशक पहले से प्लान लेवल पर ही अटके शहर के पहले स्मार्ट बाजार जवाहर मार्केट के अलावा जयस्तंभ चौक का सौंदर्यीकरण और मोतीबाग में प्ले जोन समेत आधा दर्जन सुविधाओं का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 1 बजे लोकार्पण करेंगे.

कोरोना महामारी की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुविधाओं का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. दोपहर को लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री संभवत: शाम को बूढ़ातालाब का निरीक्षण कर सकते हैं. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर स्मार्ट सिटी बूढ़ातालाब में करीब 40 करोड़ रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण कर रहा है.

पहले फेज में 12 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. प्रवेश द्वार पर भव्य एंट्री गेट, फौवारे, डबल रोड, पार्किंग तैयार की जा चुकी है. तालाब के चारों ओर फैली जलकुंभी व गंदगी की सफाई के बाद तालाब सौंदर्यीकरण शुरू किया गया है. दूसरे चरण में स्वामी विवेकानंद सरोवर के बाहर सौंदर्यीकरण का काम किया जाना है.

रायपुर शहर का जय स्तंभ चौक शहर की पहचान है. इसे स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से करीब 51 लाख रुपए खर्च के बाद नया स्वरूप दिया जा रहा है. पुराने चौक में बीच में स्तंभ और चारों तरफ ग्रील लगीं थी. इस बार इसका लुक बदल गया है. चौक के सर्कल और चारों तरफ की सड़क को अशोक चक्र की थीम पर सजाया जा रहा है. यहां लगने वाली ग्रिल्स के बीचों-बीच अशोक चक्र लोगों को गर्व का अहसास कराएगा.

माना जाता है कि गुलामी के दौर से ही जय स्तंभ चौक रायपुर का प्रमुख चौराहा रहा है. कुछ इतिहासकार मानते हैं कि यहां 10 दिसंबर 1857 को शहीद वीरनारायण सिंह को फांसी की सजा दी गई थी. अब चौक पर चारों दिशाओं में चार एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं. इन स्क्रीन में शहीद वीरनारायण सिंह और प्रदेश के महान स्वतंत्रता सेनानियों का संघर्ष दिखाया जाएगा. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि नई पीढ़ी के युवाओं के लिए इन्हें देखना और जनना बेहद जरुरी है. चौक पर स्थित स्तंभ पर लाइट का फोकस अशोक चक्र पर होगा. दूर से यह बेहद आकर्षक लगेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *