बिहार में PM मोदी की चार रैलियां, आज थम जाएगा दूसरे चरण का चुनाव प्रचार

बिहार में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण में दोनों गठबंधनों के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बिहार में होंगे. पीएम मोदी के अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी आज वहां रैली करने वाले हैं. पीएम मोदी आज जहां चार जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं राहुल गांधी प्रदेश में 2 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के चार जिले छपरा, समस्तीपुर, पूर्वी चम्पारण और पश्चिम चम्पारण में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इनमें समस्तीपुर और बगहा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे.

बता दें कि दूसरा चरण विधानसभा की सियासी तस्वीर साफ कर देगा. इस चरण में जहां प्रबल प्रतिद्वंद्वी राजद के साथ सबसे ज्यादा 94 में से 28 सीटों पर भाजपा की सीधी भिड़ंत है, तो वहीं 2015 में राजद के साथ गठबंधन करके भाजपा से मुकाबला करने वाले JDU को भी इस चरण में 24 सीटों पर राजद से निपटना है. रही बात कांग्रेस की तो 24 सीटों के साथ उसका भी इस चरण में भाजपा और JDU के दिग्गजों से सीधा मुकाबला है.

बता दें कि बिहार विधानसभा का दूसरा चरण एनडीए (NDA) एवं विपक्षी महागठबंधन (Grand Alliance), दोनों के बीच हार-जीत के खेल का यह बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होने वाला है, क्योंकि पहले और दूसरे चरण को मिलाकर दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत इस चरण में तय हो जाएगी. चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण तो बस संख्या के फर्क को घटाने-बढ़ाने की औपचारिकता भर रह जाएगी. चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण 7 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

थम जाएगा चुनाव प्रचार
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए चुनाव प्रचार आज शाम थम जाएगा. कुल 1463 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की प्रत्याशी शामिल हैं. इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *