रायपुर : कोरोना महामारी से जंग में छत्तीसगढ़ की बेटियों का संदेश : सोशल मीडिया में लोकप्रिय हो रहा है छत्तीसगढ़ी जन-जागरूकता गीत

रायपुर. 1 नवम्बर 2020

देश के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने के लिए जागरूक करने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की तीन बच्चियों द्वारा गाया छत्तीसगढ़ी गीत सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बालोद जिला प्रशासन द्वारा तैयार करवाए गए इस जन-जागरूकता गीत को आज ही राज्योत्सव के मौके पर जारी किया गया है। इस जन-जागरूकता गीत को बालोद जिले की ही तीन प्रतिभावान बेटियों रेखा शर्मा, सरिता देवांगन और रिया दास ने स्वर दिया है। यह गीत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इसे बालोद जिला प्रशासन के फेसबुक पेज  https://www.facebook.com/balod24 पर देखा और सुना जा सकता है।

एक मिनट के इस मधुर गाने में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग तथा साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को अनावश्यक इधर-उधर नहीं घूमने और घर पर ही रहने की अपील की गई है। गीत में शारीरिक दूरी के महत्व को रेखांकित करने के साथ कोरोना के लक्षणों के बारे में भी सहजता से और बेहतर ढंग से जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *