5 इनामी सहित 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर, ‘लोन वर्राटू’ के तहत अब तक 187 ने डाले हैं हथियार

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। नक्सल विरोधी अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। मलंगीर एरिया में सक्रिय 5 इनामी सहित 10 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर किया है।

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कोसा मड़काम 5 लाख का इनामी (CNM अध्यक्ष मलंगीर एरिया कमेटी), माड़वी आयता पर 3 लाख का इनाम LGS सदस्य में शामिल हैं।

इसके अलावा देवा मंडावी, भीमा कोर्राम, मुक्का माड़वी पर 1-1 लाख का इनाम घोषित है। सभी नक्सलियों पर जवानों की हत्या, सड़क काटने जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं।

बता दें कि अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत कुल 50 इनामी सहित 187 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। दंतेवाड़ा पुलिस ने जुलाई 2020 के आखिर तक 500 नक्सलियों के सरेंडर का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *