पति-पत्नी के प्यार का प्रतीक पर्व करवाचौथ कल

त्योहारी सीजन में बाजारों में स्थित विभिन्न दुकानदारों की बल्ले-बल्ले हो रही है। एक तरफ जहां दुकानदार ग्राहकों को लुभावने ऑफर्स देकर अपनी ओर आकर्षित करने से नहीं चूक रहें, वहीं शहर के मुख्य बाजार में स्थित विभन्न साड़ी हाऊस ग्राहकों से कम से कम खर्चे में बेहतरीन साड़ी व सूटों को प्रस्तुत कर ग्राहक की सोच व पसंद पर खरे उतर रहे हैं। महिलाएं खूब शॉपिंग कर रही हैं। गुरूवार सुबह को ही जैसे ही बराड़ा के मुख्य बाजार में स्थित दुकानें खुली तो महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी और देर रात समाचार लिखे जाने तक दुकान में खासी भीड़ रही। मौका करवाचौथ का है, महिलाओं ने मंहगाई को भी आंखें दिखा दी हैं। ‘आखिर सजना है सजना के लिए’। इसीलिए पतियों की टोली भी इस मौके पर कंजूसी नहीं दिखा रही। जिस तरह से सोलह श्रृंगार कर दुल्हन डोली में विदा होती है, ठीक उसी तरह करवा चौथ के दिन भी सुहागिनें सोलह श्रृंगार करती हैं। वैसे भी हर उम्र की सुहागिनें इस

त्यौहार में किसी से कम सुंदर नहीं दिखना चाहतीं।

पार्लरों व मेहंदी की दुकानों पर भीड़

कस्बा बराड़ा का मुख्य बाजार सुहागिनों की तरह करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सज-धज गया है। पूरा दिन मेहंदी लगाने वालों के स्टालों पर युवतियां अपनी-अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़ी रही तथा कर्वे बेचने वाले भी पर्व को भुनाने में मशगूल रहे। सुहागिनों सहित कुंवारी कन्याएं करवा चौथ के दिन पहने जाने वाले कपड़ों, गहनों आदि की खरीददारी के अलावा अधिक सुन्दर दिखने के लिए ब्यूटी पार्लरों का रुख करती देखी गई। कस्बे में स्थित मॉडर्न ब्यूटी पार्लर की संचालिका कुलविन्द्र कौर का कहना है कि करवा चौथ व्रत के कारण पार्लरों में बहुत अधिक भीड़ बढ़ गई है। महिलाएं अपने आप को निखारने के लिए दिल खोलकर खर्च कर रही हैं। महिलाओं की अधिक भीड़ को देखते हुए उन्होंने एक्सट्रा हैल्पर भी लगाई हैं मगर फिर भी कई बार वह कई ग्राहकों को समय नहीं दे पाते। पार्लर में आई युवती तमन्ना, सपना, रिचा, सविता, अनिता, रेखा, अमरजीत कौर आदि का कहना था कि वह मेहंदी लगवाने व करवा चौथ वाले दिन तैयार होने के लिए एडवांस बु¨कग करवाने आई हैं ताकि वह उस दिन समय पर तैयार हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *