आने वाली है दिवाली घर को इन इको-फ्रेंडली तरीके से सजाएं, जानें बेहद आसान टिप्स

दीवाली आने वाली है ऐसे में जाहिर है की हर घर में इस वक्त उसी की तैयारियां चल रही हैं. दिवाली का त्योहार भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और हर घर में लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है. घरों को दीया, मोमबत्तियाँ और रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया जाता है. ऐसे में अगर आप इस साल भी दिवाली के लिए तैयार हो रही हैं तो ऐसे में आपको घर को सजाने में इन चीजों का ख्याल रखना चाहिए.

दिवाली के दौरान लोग अपने घरों, कार्यालयों, दुकानों, मंदिरों आदि को अलग-अलग रंग और रोशनी से सजाते हैं. . दिवाली पर मार्केट में अलग-अलग तरह की चीजें मिलती हैं जिनसे आप घर को रौशन कर सकते हैं. आजकल बाजार में बहुत सारे ईको-फ्रेंडली चीजे हैं जिससे आप अपना घर सजा सकते हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप अपने घर को कैसे इस दिवाली पर सजा सकते हैं.

ग्लास जार लालटेन
हर बार तो आप दिवाली पर अपने घरों में दिया या फिर अलग-अलग तरह की मोमबत्ती लगाती है. लेकिन इस बार आप चाहें तो ऐसे में पुराने जैम या सॉस की बोतलों को गोल्ड पेंटिंग करके लालटने के रुप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद आप अंदर छोटी मोमबत्तियां रखें और उन्हें जलाएं.

पेपर बैग लालटेन
पेपर बैग लालटेन भी आपके घर को इस दिवाली को सजाने के लिए एक डको-फ्रेंडली का अच्छा तरीका है, आपको बस पेपर बैग का एक गुच्छा चाहिए और उन्हें आप एक अलग आकार देने के लिए काट देना चाहिए, उनमें छोटी मोमबत्तियां रखें और देखें कि वो आपके घर को कैसे रोशनी देते हैं.

मिट्टी के दीए
मिट्टी के दिए बहुत ही ईको फ्रेंडली होते हैं और ये आपके घर को बहुत सुंदर बना सकते हैं. आप सादे मिट्टी के दीपक खरीदें और उन्हें आप रंग बिरंगे दिए भी ला सकते हैं जो कि आजकल मार्केट में बहुत मिल रही है. ऐसे में आप वो दिए लाकर घर में सजाएं.

रंगोली कलर
इस दिवाली केवल प्राकृतिक और इको-फ्रेंडली रंगोली का उपोयग करें ये ना केवल आपके घर को सुदर बनाएंगे बल्कि ये पर्यावरण के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आप रंगोली के रंगों का उपयोग करने के बजाय फूलों का भी उपयोग कर सकते हैं.

सीशेल मोमबत्तियां
अपने घर को इस दीवाली को सीशेल कैंडल्स से सजाएं, क्योंकि वे न केवल एक अलग लुक देंगे, बल्कि सीशेल लाइट्स आपके फेस्टिव मूड को बढ़ा देगा. बस कुछ सीशेल्स लें और उन पर छोटी मोमबत्तियां रखें और फिर देखें कि वे कैसे चमकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *