झूठ बोल पहले शादी की, फिर पति के साथ ही रहने से कर दिया इंकार…..फोन कॉल से शिक्षिका के ब्वायफ्रेंड का खुला राज

शिक्षिका पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिक्षक पति ने दर्ज करायी FIR

रायपुर 5 नवंबर 2020। शिक्षिका पत्नी की बेवफाई की फरियाद जब शिक्षक ने पुलिस को सुनायी तो पुलिस का भी सर चकरा गया।…. पहले तो झूठ बोलकर शिक्षिका ने दूसरी शादी कर ली ….और फिर पति के साथ ही रहने से ना नुकूर करने लगी।… काफी मशक्कत के बाद शिक्षिका जब पति के साथ रहने को राजी हुई तो चंद दिन में ही पति, पत्नी और वो का राज सामने आ गया। पति, पत्नी और बेवफाई का ये किस्सा राजधानी के आरंग का है। जहां अब शिक्षक पति ने शिक्षिका पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगायी है।

पति एलबी शिक्षक के तौर पर बालोद में पदस्थ है। पीड़ित शिक्षक पति ने अपनी शिकायत में बताया हैं कि उसने सामाज की पत्रिका देखकर आरंग की एक सहायक शिक्षिका से 28 अप्रैल 2019 को शादी की थी। शादी के बाद जब शिक्षक ने पत्नी को साथ रखना चाहा तो पत्नी साथ रहने को राजी ही नहीं थी। कई दफा घरवालों ने मान मनौव्वल कर शिक्षिका को पति के पास बालोद भेजा भी, लेकिन वो तुरंत वहां से चली आयी। साथ रहने को लेकर दोनों के बीच विवाद भी शुरू हो गया ।

लॉकडाउन में स्कूल की छुट्टी के बावजूद युवती अपने पति के पास रहने नहीं गयी तो शिक्षक को शक होने लगा। इधर परिजनों ने काफी समझाकर पत्नी को पति के साथ रहने भेजा तो वहां भी वो पति से दूर-दूर ही रहने लगी। फोन पर लगातार किसी से बात भी करती थी। शक गहराने पर जब पति ने पड़ताल शुरू की तो पता चला कि शिक्षिका की पहले ही किसी अन्य युवक के साथ शादी हो चुकी थी। लेकिन ये शादी युवती के घर वालों को मंजूर नहीं था और इसी वजह से दोनों की शादी समाजिक स्तर पर मान्य नहीं करायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *