गर्लफ्रेंड के कहने पर राष्ट्रपति पुतिन दे सकते हैं इस्तीफा, इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अगले साल की शुरुआत में अपने पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं, इसकी वजह एक गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों ने दावा किया है कि पुतिन से इस्‍तीफा देने की अपील उनकी गर्लफ्रेंड जिमनास्‍ट अलीना कबाइवा और उनकी दोनों बेटियों ने किया है. जानकारी के मुताबिक दावा किया जा रहा है कि पुतिन पार्किसंस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. हाल में मीडिया में आई तस्‍वीरों के बाद पुतिन के बीमारी की अटकलें और तेज हो गई हैं

करीब 20 सालों से रूस पर राज कर रहे पुतिन के बारे में मास्‍को के राजनीति विज्ञानी वलेरी सोलोवेई ने ब्रिटिश अखबार द सन से कहा कि रूसी राष्‍ट्रपति की गर्लफ्रेंड और उनकी दो बेटियां पुतिन को इस्‍तीफा देने के लिए जोर डाल रही हैं. उन्‍होंने कहा है कि, ‘पुतिन का एक परिवार है और उसका रूसी राष्‍ट्रपति पर गहरा प्रभाव है. उनके मुताबिक पुतिन जनवरी में सत्‍ता किसी और को सौंप सकते हैं.’ उन्‍होंने कहा कि संभवत: राष्‍ट्रपति पार्किसंस से जूझ रहे हैं और हालिया तस्‍वीरों में उनकी इस बीमारी के लक्षण दिखाई दिए हैं.

द सन का दावा-दर्द से पीड़ित थे रूसी राष्ट्रपति
पुतिन हाल ही में लगातार अपने पैर इधर से उधर करते देखे गए थे. द सन के विशेषज्ञों के मुताबिक रूसी राष्‍ट्रपति दर्द से पीड़‍ित थे. इस दौरान पुतिन ने एक चीज हाथ में थाम रखी थी. विशेषज्ञों का दावा है कि इसमें दवाएं थीं.

बता दें कि पुतिन के इस्‍तीफा देने की अटकलें ऐसे समय में तेज हो गई हैं जब रूसी सांसद एक विधेयक को लाने पर विचार कर रहे हैं जिसके तहत आपराधिक कार्रवाई से उन्‍हें आजीवन छूट मिल जाएगी.

इस नए विधेयक को खुद पुतिन ने ही पेश किया था और इसके मुताबिक पुतिन के जिंदा रहने तक उन्‍हें कानूनी कार्रवाई से छूट रहेगी और राज्‍य की ओर से उन्‍हें सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी. रूस के सरकारी चैनल आरटी के मुताबिक यह विधेयक रूस में सत्‍ता के हस्‍तांतर‍ण का संकेत है. रूस में ऐसा पहली बार नहीं है जब लोगों ने ऐसी अटकलें लगाई हैं कि पुतिन को पार्किंसन की बीमारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *