रायपुर : राजधानी के पंडरी बस स्टैंड में अगले सप्ताह से बसों की एंट्री पर बैन लगा दी जाएगी. दरअसल शहर में ट्रैफिक के स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने 20 नवंबर से भाठागांव के अंतर्राज्जीय बस टर्मिनल को शुरू करने की तैयारी कर रहा है. इस टर्मिनल के शुरू होने के बाद बसों का परिचालन यहीं से होगा. और शहर को नो बस जोन घोषित कर यात्री बसों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ शहर में सिटी बसें ही चल सकेंगी. अब अलग-अलग रूट की 800 बसें शहर में नहीं घुसेगी. जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम होने से राहत मिलेगी
बता दें कि भाठागांव के टर्मिनल से केवल छत्तीसगढ़ की सीमाओं में ही चलने वाली बसों का परिचालन नहीं होगा, बल्कि दूसरे राज्यों से आने वाले बस भी वहीं से संचालित होंगी. स्कूल और सिटी बसों के अलावा किसी भी बसों को शहर के अंदर आने की अनुमति नहीं मिलेगी. सभी बसें अलग-अलग दिशाओं से आकर रिंग रोड से सीधे बस टर्मिनल में प्रवेश करेंगी. जिसके बाद वहीं से छूटकर रिंग रोड से सीधे शहर के बाहर निकल जाएंगी. 20 नवंबर को टर्मिनल शुरू करने की तैयारी है
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी तरह का तकनीकी पेंच आने पर तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है. लेकिन इस महीने के अंत तक हर हाल में टर्मिनल शुरू कर दिया जाएगा. इस बारे में जिला प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ के अफसरों की बैठक हो चुकी है। बैठक में बस ऑपरेटरों को बुलाकर उन्हें टर्मिनल के बारे में जानकारी दे दी गई है.
इसके साथ ही शहर के अंदर बस बंद होने के बाद लोगों की सुविधा के लिए अतिरिक्त सिटी बसें चलाई जाएंगी. बस स्टैंड जाने के लिए शहर के हर इलाके से सिटी बस की सुविधा रहेगी. पुराने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में भी सिटी बस और ऑटो उपलब्ध रहेंगे. यहां से यात्रियों को टर्मिनल के लिए सिटी बसें और आटो दिनभर मिलेंगे
बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड में रेलवे स्टेशन की तरह ऑटो का प्री-पेड बूथ रहेगा. जहां से लोगों को शहर के हर इलाके में पहुंचने के लिए ऑटो मिलेगी. इसी तरह से वहां सिटी बस और टैक्सी की भी सुविधा रहेगी. नए बस स्टैंड में तीन तरह की पार्किंग व्यवस्था रहेगी.