कोटा : बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के रतनपुर में ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आया है। जिले के रतनपुर के बोधिबंद में नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने से नाराज परिजनों ने उसके प्रेमी युवक की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी थी की युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बहरहाल लड़की के परिजनों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर के बोधिबंद में रहने वाले 25 वर्षीय रामनारायण ध्रुव ने सितंबर महीने में अपने ही मोहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को भगा ले गया था। जब लड़की के परिजनों को इस बात का पता तो लड़की को अपने साथ ले आये।
वही, दूसरी ओर लड़की के परिजन रामनारायण के प्रति खुन्नस रख रहे थे। किसी काम से अकेले बाहर निकले रामनारायण को लड़की के रिश्तेदारों ने घेरकर लात-घूंसों और लाठी से जमकर पिटाई कर दी। हमले में सिर और शरीर के कई हिस्सों में आई गंभीर चोट पर रामनारायण को इलाज के लिए बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। 12 दिन के इलाज के बाद रामनारायण को 12 अक्टूबर को छुट्टी भी दे दी गई। लेकिन पखवाड़े भर बाद 1 नवंबर को रामनारायण ध्रुव की फिर तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसके परिजनों उसे लेकर बिलासपुर स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे जहां इलाज के दौरान 6 नवंबर को उसकी मौत हो गई। एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला ने बताया कि मृत युवक की पिटाई करने के आरोपी संदीप नेताम,पिंटू नेताम और मुकेश नेताम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।