दिवाली की पूजा में मां लक्ष्मी को जरुर चढ़ाएं ये खास चीजें, घर में आएगा धन और होगी बरकत

भारत में मनाया जाने वाला हिंदुओं का सबसे बड़ा और खास त्योहार दिवाली अब बेहद करीब आ चुकी है. बाजार से लेकर घर तक में इसकी रौनक देखने को मिल रही है. जहां बाजारों में अलग-अलग तरह के लक्ष्मी-गणेश मिल रहे हैं, वहीं घरों में मां लक्ष्मी के लिए साफ-सफाई औऱ बाकि चीजों का ध्यान रखा जा रही है ताकि मां जब आए हैं तो वो अपना प्यार और आर्शीवाद देकर जाएं. हर साल वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को देश दुनिया में दीपावली का बेहद खास त्योहार मनाया जाता है. इस साल दिवाली का त्योहार 14 नवंबर यानि की शनिवार को है

दीपावली की रात को धन और वैभव की देवी लक्ष्मी माता औऱ रिद्धि सिद्धि के स्वामी गणेण जी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि जो इस दिन लक्ष्मी माता औऱ गणेश भगवान की पूजा करता है उसे पूरे साल सौभाग्य की प्राप्ति होती है और उसके घर में हमेशा बरकत रहती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि लक्ष्मी मां को दिवाली के खास दिन पर आप चीजों को अर्पित करके उन्हें खुश कर सकते हैं ताकि वो आपके घर में हमेशा सुख समृद्धि बनाएं रखें.

बताशे
आपने देखान भी होगा दिवाली के दौरान बाजारों में जमकर बताशे मिलते हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि बताशे चंद्रमा का द्योतक हैं औऱ इसलिए मां लक्ष्मी को बताशे बहुत पसंद है. इसलिए लोग मां लक्ष्मी को इस खास दिन पर खील बताशे औऱ मीठे खिलानों मां को अर्पित करते हैं पूजा के दौरान.

सफेद फूल
जब आप अपनी पूजा की थाली तैयार करें तो आप बाजार से सफेदी फूल लेकर जरुर आएं. मां लक्ष्मी को सफेद फूल चढ़ाए जाते हैं, आप चाहें तो मां को मोगरा अर्पित कर सकते हैं, उन्हें ये फूल पसंद भी है.

कमल का फूल
मां लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय है, उनकी पूजा करते समय कमल के फूल को जरूर अर्पित करें. लेकिन अगर आपके पास इसकी सुविधा नहीं है तो आप बाजार से कमलगट्टे भी खरीद कर उन्हें अर्पित कर सकते हैं.

कौड़ियां
दीपावली की रात मां लक्ष्मी की पूजा में सफेद कौड़ियां जरूर रखनी चाहिए, मां लक्ष्मी को सफेद कौड़ियां बहुत प्रिय हैं और इससे मां लक्ष्मी बहुत जल्दी खुश होकर घर में सुख समृद्धि का वरदान देती है. आप रात को पूजा में कौड़ियां रखिए और सुबह नहा धोकर उन कौड़ियों को अपनी तिजोरी या किसी शुद्ध स्थान पर रख दीजिए. साल भर में घर में बरकत लाने के लिए ये कौड़ियां भाग्यशाली मानी जाती है.

हल्दी की गांठ
हल्दी की गांठ को मां लक्ष्मी के पूजन में जरूर रखना चाहिए। मां को साबुत हल्दी यानी हल्दी की गांठ बहुत प्रिय है. हल्दी की गांठ घर में मंगलकार्यो का मौका लाती है औऱ धन की आवक बढ़ाती है. इन्हें किसी लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी के चरणों में रखकर पूजा कीजिए और सुबह होने पर तिजोरी में रख दीजिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *