रायपुर । रायपुर नगर निगम ने आज नामदेव समाज को अमूल्य तोहफा दिया है। MIC से पास होने के बाद 6 नवम्बर को नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा ने भी संत शिरोमणि नामदेव के नाम पर न्यू विधानसभा रोड का नामकरण प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया है।
नामदेव समाज विकास परिषद के प्रदेश महामंत्री धर्मेश नामदेव ने बताया कि शंकर नगर टर्निंग पॉइंट/अशोका टावर चौक से कांग्रेस के प्रांतीय कार्यालय, टी.वी. टॉवर, रेलवे फ्लाइ ओवर, वीआईपी स्टेट होते हुए बालोदाबाजार मुख्य मार्ग तक लगभग 2.5 किलोमीटर लम्बा यह मार्ग अब संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के नाम से जाना जाएगा।
छत्तीसगढ़ का नामदेव समाज नगर निगम रायपुर के इस उपहार के लिए महापौर एजाज ढेबर व सभापति प्रमोद दुबे का जो इस नामकरण के लिए पूरी गंभीरता और सदाशयता के साथ निरंतर प्रयास करते रहे साथ ही निगम के सभी पार्षदों का हृदय से आभार व्यक्त करता है।