मरवाही मतगणना : सातवें राउंड में भी कांग्रेस ने बनाई बढ़त… डॉ केके ध्रुव 17390 वोटों से आगे

मरवाही विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई। सातवें राउंड खत्म होने के बाद कांग्रेस को 30064 मत मिले हैं। वहीं बीजेपी को 12674 मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी डा. केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिदंद्वी भाजपा के डा. गंभीर सिंह से 17390 मतों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि मरवाही में आठ उम्मीदवार की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। कांग्रेस के डा. केके ध्रुव और बीजेपी के डा. गंभीर सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *