रायपुर. छत्तीसगसढ़ की एक बेटी का ऑपरेशन सोनू सूद ने एक बार फिर कराया है। ग्राम धोबनी निवासी योगमाया राजधानी के महादेवघाट रोड पर मौजूद ओम हॉस्पिटल में भर्ती है। हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कमलेश अग्रवाल बताते हैं, छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड के धोबनी गांव की रहने वाली योगमाया साहू (20) को टीबी था। लेकिन 1-2 महीने ही दवाई खाने के बाद मरीज ने दवाई बंद कर दी, जिससे टीबी उसकी रीढ़ की हड्डी में पहुंच गया और इससे उसे चलने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद ट्वीटर के माध्यम से मरीज ने मशहूर अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी और फिर उनकी टीम ने मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया और मरीज का ऑपरेशन का खर्च वहन करने की बात अस्पताल प्रबंधन से कही।
रहते हैं संपर्क में डॉ. कमलेश अग्रवाल बताते हैं, मरीज को भर्ती कराने के बाद ऐसा नहीं है कि सोनू सूद भूल जाते हैं। वो जिस भी मरीज की मदद करते हैं, उसके संबंध में रोजाना अपडेट लेते हैं। यहीं कारण है कि वे सोनू सूद से सीधे संपर्क में हैं और उक्त मरीज की सेहत का फॉलोअप वे सोनू सूद और उनकी टीम को लगातार देते हैं। कोरियोग्राफर का भी करा चुके हैं इलाज ओम हॉस्पिटल में चंद दिनों पहले ही सोनू सूद ने राजधानी रायपुर के एक कोरियोग्राफर मीत का भी ऑपरेशन कराया था, जिसके बाद वे पूरी तरह स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। इसके बाद अब इस बेटी के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर आए हैं और उन्होंने बेटी की इलाज में मदद की।