रायपुर :
मुख्यमंत्री को उत्कल घसिया महा समाज ने नुआखाई पर्व के लिए दिया न्यौता
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उत्कल घसिया महा समाज रायपुर के प्रतिनितिधि मण्डल ने श्री बाबूलाल नायक के नेतृत्व में मुलाकात की। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आगामी नुआखाई के पावन पर्व पर सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए एक सितम्बर को निकाली जाने वाली बाईक रैली और अन्य सामाजिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया, साथ ही मुख्यमंत्री श्री बघेल को इस पर्व में शामिल होने के लिए न्यौता भी दिया। प्रतिनिधि मण्डल में श्री लखन सागर, श्री शैलेन्द्र नायक, श्री संतोष सोनी सहित समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल थे।
मुख्यमंत्री से कमार आदिवासी बाहुल्य तौरेंगा के ग्रामीणों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गरियाबंद जिले के विकासखण्ड छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत तौरेंगा के ग्रामीणों ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति कमार बाहुल्य इस ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भोजराज धु्रव ने तौरेंगा गांव में रंगमंच, सी. सी. रोड, देवगुड़ी और पचरी निर्माण की मांग रखी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने उनकी सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए कमार विकास प्राधिकरण के अंतर्गत शीघ्र स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया। इसी तरह बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड बिलाईगढ़ ग्राम पंचायत पचरी के ग्रामीणों ने भी मुलाकात की और अपने गांव के विकास के लिए सी. सी. रोड, सामुदायिक भवन और नाली निर्माण की मांग की। मुख्यमंत्री ने इन्हें भी प्राधिकरण के अंतर्गत शीघ्र स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया।
मुख्यमंत्री से मोहड़ जलाशय परियोजना से प्रभावित किसानों ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में आयोजित जन-चौपाल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मोहड़ जलाशय परियोजना से प्रभावित बालोद जिले के ग्राम मरसकोला के किसानों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से उन्होंने मोहड़ बांध से प्रभावित 75 प्रतिशत कृषि भूमि के पूर्ण डूबान में आने वाले कृषकों को शासन के नियम के अनुसार पुनर्वास पुनर्स्थापना तथा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का लाभ दिलाए जाने के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन को जल संसाधन मंत्री को भेजकर इसका परीक्षण उपरांत शीघ्रता से निराकरण के लिए आश्वस्त किया। राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम मोहड़ में मोहड़ जलाशय परियोजना का निर्माण किया जा रहा है।