धान और मक्का खरीदी जल्द शुरू करे सरकार, वरना आर्थिक राहत पैकेज का करे ऐलान

पखांजुर: धान और मक्का खरीदी में हो रही देरी को लेकर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने अनुविभागीय अधिकारी और नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. संगठन के क्षेत्रीय अध्यक्ष हिरेनमय विश्वास उपाध्याय के साथ अन्य सदस्यों ने कहा कि बारदाना की कमी के कारण राज्य सरकार धान खरीदी में देरी कर रही है. शासन की इस देरी के चलते किसान बैंक लोन और खेतों में उपयोगी मशीनरी की किस्त समय पर नहीं दे सकेंगे.

संगठन के सदस्यों ने कहा, धान और मक्का खरीदी जल्द नहीं होने से कर्ज का ब्याज बढ़ेगा. ऐसे में सरकार को केंद्र की विलंबता का समाधान करना चाहिए. किसानों के लिए आर्थिक व राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए. संगठन की मांग है कि सरकार खरीदी केन्द्रों के माध्यम से मात्र 3 क्विंटल धान नकद में खरीदे और खरीफ मौसमी धान व मक्का खरीदी की समयावधी में बढ़ोतरी करे. जून माह तक खरीदी के लिए दिशा निर्देश जारी करे. हाट बाजार, परिवारिक, स्वास्थ्य, मुलभूत आदि खर्च के लिए खरीदी केन्द्र जल्द खोले जाएं जिससे किसानों को राहत मिले.

संगठन की अन्य मांगे

-खरीफ एवं रबी मौसमों की पुरी फसलें समर्थन मूल्य में खरीदी जाए.
-बैंक, महाजन, समिति आदि में किस्त राशी जमा करने समय बढ़ाए और देरी होने पर जुर्माना न ले, इसके लिए गाइडलाइन जारी करें
-गिरदावरी कर खेतों के रकबे कटौती नीति को रद्द करें और उसमें परिवर्तन कर किसानों कि उत्पादित फसलों का गिरदावरी किया जाए.

इस दौरान संतोष मिस्त्री, विश्वजित गोलदार, तपन मण्डल, रतन राय, विश्वजित, विश्वजय हालदार, बिपुल मण्डल, परिमल, भबसिन्धु हालदार, दिनेश नाथ, मनोरंजन, हरेन हालदार, शिबु, उर्मिला सरकार, प्रदीप बैद, अनिमेष विश्वास आदि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *