बेमेतरा। थाना नांदघाट में युवती के साथ छेड़छाड़ का एक मामले सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 354 का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना नांदघाट पुलिस ने बताया कि महिला ने थाने आकर एक युवक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थिया ने अपने आवेदन में बताया कि आरोपी द्वारा प्रार्थिया को बेइज्जती करने के नियत से गाली गलौज कर जबरदस्ती हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की है। महिला की शिकायत पर अपराध सदर धारा 294, 354 भादवि, 3 (1) ब, एससी/एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी एवं थाना स्टाफ को आरोपी का पतासाजी कर तत्काल कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर विवेचना के दौरान थाना प्रभारी नांदघाट एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुरुवार को थाना नवागढ क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले आरोपी गोविंद साहू पिता दयाराम साहू उम्र 32 साल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय बेमेतरा में पेश किया गया।
इस कार्रवाई में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि शंकरलाल सोनवानी, आरक्षक योगेश यादव, चेतन वैष्णव, प्रताप यादव, मो. अशलम खान एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।