ऑल इंडिया कर्मचारी भविष्य निधि फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारियों की उचित मांगों को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन

रायपुर : प्रदेश के कर्मचारी भविष्य निधि यूनियन द्वारा ऑल इंडिया कर्मचारी भविष्य निधि फेडरेशन के आह्वान पर कर्मचारियों की उचित मांगों को लेकर काली पट्टी लगाकर विभाग के आला अफसरों के खिलाफ रोष प्रकट किया गया।

बतादे कि 01/08/2019 से लगातार काली पट्टी लगाकर विभाग के आला अफसरो के खिलाफ रोष प्रकट किया जा रहा है । जिसमें मुख्य मांगे इस प्रकार है –

1. सभी कैडर के भर्ती नियमों का तुरन्त अनुमोदन किया जाए जिसमें मुख्य धारा से अलग कैडर स्टेनो, पीए, पीएस, कैंटिन स्टाफ एवं हिन्दी अनुवादकों को शामिल किया जाना है।
2. कार्यभार के आधार पर ग्रुप ’बी’ एवं ग्रुप ’सी’ संवर्ग में 31/03/2019 तक कर्मचारियों एवं अधिकारियों कि संख्या में नियमानुसार वृद्धि की स्वीकृति दी जाए ।
3. वर्तमान कठिन परिस्थितयों में कार्य मानकों के अनुरूप कर्मचारियों एवं ग्रुप ’बी’ अधिकारियों की संख्या बढ़ाने की स्वीकृति दी जाए ।
4. एमएसीपी एवं टीबीपी के अंतर्गत नियमानुसार लाभ प्रदान किया जाए ।
5. अन्तर्राज्यीय स्थानांतरण निति को स्थाई स्थानांतरण द्वारा क्रियान्वित किया जाए जिसमें विकलांग कर्मचारियों तथा पति/पत्नि के सेवार्थ होने के मामले में समान रूप से क्रियान्वित हो ।
6. सहायक भविष्य निधि आयुक्त से क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त -प्रथम को वित्तीय अधिकार प्रदान करने संबंधि कार्यालयी आदेश का त्वरित क्रियान्वय हो ।
7. प्रवर्तन अधिकारी/लेखाधिकारी एवं अनुभाग पर्यवेक्षको के पदो पर पद्दोनति के फलस्वरूप रिक्त होने वाले सामाजिक सुरक्षा सहायकों के पदों को तुरंत भरा जाए ।
8. कैडर स्ट्रक्चर के पश्चात खाली पदों को वन टाइम रिलेक्शेसन देते हुए प्रवर्तन अधिकारी/लेखाधिकारी, अनुभाग पर्यवेक्षको एवं सामाजिक सुरक्षा सहायकों के पदों को तुरंत भरा जाए ।

कर्मचारियों की मांगो का तुरंत लाभ मिलना चाहिए जो कि कर्मचारियों का हक है । इन मांगो को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर की कमेटी बनाई गई जिसमें ईपीएफ के अधिकारियों को CR/RR का तथा अन्य लाभ दिये गए, परन्तु सामाजिक सुरक्षा सहायकों के पदो से लेकर प्रवर्तन अधिकारी/लेखाधिकारी के पदों तक के कर्मचारियों को इससे वंचित रखा गया जिसके लिए ऑल इंडिया फेडरेशन के तत्वाधान में समस्त भारत के भविष्य निधि कार्यालयों में काली पट्टी लगा कर 01/08/2019 से विरोध जारी है । इसी कड़ी में  दिनांक 21/08/2019 को तीसरे दिन भी भोजनावकाश के दौरान नारे लगाकर विरोघ प्रकट किया गया जो कि 23/08/2019 तक चलेगा ।  मांगे पूरी नहीं होने पर दिनांक 28/08/2019 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टोकन स्ट्राईक भी किया जाएगा ।

वही यूनियन के सह सचिव श्री रतन तिवारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया की भविष्य में जो भी फेडरेशन की ओर से निर्देश आएंगे उसके अनुसार विरोध जारी रहेगा ।

इस अवसर पर यूनियन के सभी पदाधिकारी, राजीव रंजन (कोषाध्यक्ष), प्रशांत खडगी, प्रशांत प्रधान, प्रभंजन बेहरा, दौलत राम साहू, ऋषि शर्मा, दामिनि साहू एवं अन्य समस्त यूनियन सदस्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट हरिमोहन तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *