गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या की वजह कपड़े पहनने को लेकर विवाद है। आरोपी ने पड़ोस में रहने वाले अपने भाई को बताया कि करंट लगने की वजह से महिला की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा बालधार का है, जहां मुनीम चौधरी पर अपनी बहू कौशल्या की हत्या करने का आरोप है। मुनीम के छोटे भाई पवन चौधरी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 6 बजे बहू कौशल्या नहाकर बाहर निकली। बहू को पेटीकोट व ब्लाउज में देखकर ससुर मुनीम ने टोका और कहा कि ढंग के कपड़े पहना करो। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि ससुर मुनीम चौधरी ने डंडा लेकर बाड़ी में दौड़ा लिया और बहू के सिर पर उससे वार किया। सिर पर चोट लगने से कौशल्या मुंह के बल नीचे गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद मुनीम ने अंधेरा का फायदा उठाते हुए कौशल्या का शव उठाकर उसके कमरे में रख दिया। आरोपी ससुर मुनीम पास में ही रहने वाले अपने छोटे भाई पवन चौधरी के घर पहुंचा। वहां बताया कि कौशल्या को करंट लग गया है और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी है। इस पर पवन मौके पर पहुंचा और भतीजे रानू से उसका शव पलटा कर देखा तो सिर से खून बह रहा था। दो जगहों पर चोटें लगी थीं। पास में कोई बिजली का तार भी नहीं पड़ा था। पवन चौधरी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है।
ससुर ने बहू को उतारा मौत के घाट, कपड़े पहनने की तरीके से थी नाराजगी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/11/download-29-2.jpg)