राजनादगाव : राजनांदगाँव से बड़ी ख़बर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव और पूर्व महापौर नरेश डाकलिया समेत सात के विरुद्ध सिलसिलेवार पाँच FIR हुई है। FIR जिला सत्र न्यायालय राजनांदगाँव में दायर परिवाद पर जारी आदेश के बाद की गई है। यह सभी मामले अनमोल इंडिया चिटफंड निवेश कंपनी के हैं, जिसमें निवेशकों से छल का मामला दर्ज किया गया है। अभिषेक सिंह पर आरोप है कि, उन्होने अनमोल नामक चिट फ़ंड कंपनी का प्रचार किया।
अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव समेत अन्य पर धारा 3,4,6 प्राईज चिट एंड मनीलांड्रिंग बैनिग एक्ट, निवेशकों की सुरक्षा एक्ट की धारा 10, धारा 420 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पुत्र है। अभिषेक सिंह और मधुसूदन यादव के ख़िलाफ़ यह FIR राजनांदगाँव के लालबाग थाना, छुरिया, खैरागढ़, चिखली चौकी सहित थाने में दर्ज की गई है।