जो युवा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में दिन-रात एक कर रहे हैं, उनके लिए खुशखबरी है। आपको कुछ ऐसे सरकारी विभागों में आवेदन से संबंधित जानकारी देगा, जिनमें बंपर भर्तियों के साथ 10वीं से लेकर स्नातक तक की योग्यताएं मांगी गई हैं। कभी- कभी हम कई ऐसे पदों पर आवेदन करने से चूक जाते हैं, ऐसे में अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां आपको बताएंगे कि किन-किन जगहों पर सरकारी पद खाली हैं,
AIIMS New Delhi Recruitment 2020 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS New Delhi) में कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया कल यानि 19 नवंबर, 2020 को समाप्त हो जाएगी। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 25 और 30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार इस आधिकारिक वेबसाइट https://www.aiimsexams.org/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आवेदन कर सकते हैं। खास बता यह है कि उम्मीदवारों का चयन सीबीटी के आधार पर किया जाएगा।