संभल के सरकारी अस्पताल से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. अस्पताल में स्ट्रेचर पर रखे एक लड़की के शव को कुत्ता नोंच कर खा रहा था. इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर अस्पताल में मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. वहीं इस मामले में सीएमओ ने तत्काल जांच के आदेश दिये और फिर अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए स्वीपर और वार्ड ब्वॉय को सस्पेंड कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक संभल के हसनपुर कला थाना डिडौली में बीते दिन सड़क हादसा हुआ था. जिसमें 13 वर्षीय रिंकी की मौत हो गई, जबकि उसका भाई पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था. ये हादसा उस समय हुआ, जब भाई-बहन बाइक से पेट्रोल लेने के लिए जा रहे थे. बच्ची के शव को अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड के पास सीढ़ियों के नीचे रखा गया था.
स्ट्रेचर पर शव पड़ा था लेकिन वहां पर कोई मौजूद नहीं था. तभी वहां पर घूम रहा आवारा कुत्ता शव के पास पहुंच गया. यहीं नहीं उसने चादर में ढके शव को खींचकर नोंच रहा था.
बता दें कि 15 दिन पहले भी पोस्टमार्टम हाउस में रखे बच्चे की नाक कुत्तों द्वारा नोंच लेने का आरोप इस अस्पताल पर लगा था. 1 नवंबर को जंगली पशु पोस्टमार्टम हॉउस में रखे एक बच्ची के शव की नाक को आवारा कुत्ते नोंच ले गए थे. जिसके बाद सीएमओ अमिता सिंह ने लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया था, लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ है.