बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इनदिनों फिल्म इंदू की जवानी को लेकर चर्चा में हैं. वे फिल्म से जुड़ी पोस्ट लगातार शेयर कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि उनकी फिल्म का नया गाना रिलीज होने जा रहा है. शुक्रवार को गाना रिलीज कर दिया गया है. गाने का टाइटल ”हीलें टूट गई” हैं. इस वीडियो सॉन्ग में कियारा बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.
कियारा आडवानी ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया है. इसमें वे होल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा वे एयर होस्टेस के गेटअप में भी लगेज लिए हुए डांस करती नजर आ रही हैं. कियारा ने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ड्रॉप द बीट एंड ब्रेक सम हील्स. मेरी नई मूवी इंदू की जवानी से ये नया गाना आउट हो गया है.
गाने की बात करें तो इस गाने में कियारा, गुरु रंधावा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आ रही हैं. ये गाना बादशाह और आस्था गिल ने गाया है. गाने के लिरिक्स बादशाह ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. गाना रिलीज होने के बाद से तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्म इंदू की जवानी की बात करें तो ये फिल्म 11 दिसंबर, 2020 को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन अबिर सेनगुप्ता ने किया है. फिल्म का निर्माण टी सीरीज और Emmay Entertainment ने संयुक्त रूप से किया है. कियारा के अपोजिट फिल्म में आदित्य सील नजर आएंगे. इसके अलावा मल्लिका दुआ और मनीष चौधरी भी अहम रोल में नजर आएंगे.