Most Expensive Bag : ये है दुनिया का सबसे महंगा बैग, कीमत 53 करोड़ रुपए

दुनिया का सबसे महंगा हैंडबैग कैसा होगा, आखिर उसकी क्या खासियत होगी, उसे कौन खरीदेगा… अगर ये सवाल आपके मन में भी हैं तो हम इनके जवाब देने जा रहे हैं.

दुनिया का सबसे महंगा बैग
दुनिया का सबसे महंगा हैंडबैग लॉन्च कर दिया गया है. इसे इटली के लग्जरी ब्रांड Boarini Milanesi ने तैयार किया है. इसे समुद्र की थीम पर ब्लू कलर बेस पर बनाया गया है. रंग काफी चमकदार है. बैग में 130 कैरेट के हीरे और 10 सफेद सोने की तितलियों को जड़ा गया है.

क्या है बैग की खासियत
बैग को अनोखी थीम पर बनाया गया है. ये थीम है समुद्र को बचाने की. इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने की. इसे बनाने में लगभग 53 करोड़ रुपये की लागत आई है

कौन खरीदेगा ये बैग
इस बैग को तैयार करने के बाद कंपनी ने सोशल मीडिया पर मेंशन किया है कि इसे बेचने के बाद जो रकम मिलेगी उसे समुद्र की सफाई के लिए दान किया जाएगा.

Boarini Milanesi
ये एक इटेलियन ब्रांड है. लग्जरी बैग्स बनाने के लिए जाना जाता है. इसके बैग्स की लग्जरी मार्केट में काफी डिमांड रहती है. फिलहाल पूरी दुनिया में इस नए बैग और इसकी कीमत की चर्चा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *