सड़क का हाल इतना जर्जर है की पैदल चलना भी मुश्किल

पखांजुर : प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना हरिहरपुर से चाणक्यपुरी तक सन 2007 में सड़क का निर्माण किया गया था तब से लेकर 2020 तक सड़क मरम्मत नही किया गया सड़क का हाल इतना जर्जर है की पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है चार माह पूर्व सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया था मगर तीन दिन कार्य करने के बाद आजतक कार्य प्रारंभ नही हुआ कार्य प्रारंभ करने की तिथि 4/7/2018 को था लंबाई 2.50 की.मी लागत-27.58 लाख जो कार्य अब तक नही हुआ है आये दिन इसी सड़क में किसी न किसी प्रकार का दुर्घटना होते रहते है इसी सड़क से स्कूली छात्र छात्राए पखांजुर आना जाना होता है इसी रास्ते से आठ से दस गांव के लोग आना जाना करते है पखांजुर जाने का मुख्य मार्ग है ग्रामीणो का कहना है कि 15 दिन के अंदर अगर कार्य प्रारम्भ नही किया तो पखांजुर S.D.M कार्यलय के सामने धरना देंगे और उग्रआंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *