लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में छेड़खानी करने का विरोध करने पर लड़की की गर्दन काट दी गई. यह नाबालिग लड़की अपने रिश्तेदार के यहां आई थी. यहां जब इसके साथ छेड़खानी की गई तो लड़की ने इसका विरोध किया. जिसके बाद पहले तो लड़की के हाथ का अंगूठा काटा गया और बाद में गर्दन. हत्या का यह मामला सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के कुड़ियापुर गांव की है.
खबरों की मानें तो नाबालिग लड़की अपने खेत में सब्जियां तोड़ने गई थी. यहां गांव के ही एक युवक ने नाबालिग के साथ छेड़खानी का प्रयास किया. आरोपी युवक लड़की को अपने पास बुला रहा था लेकिन लड़की उसके पास नहीं गई जिसके बाद लड़के को लड़की की मनाही पर गुस्सा आ गया.
गुस्साए लड़के ने इसके बाद बेहद क्रूरता दिखाते हुए पहले तो लड़की का उसने अंगूठा काटा और फिर गला काटकर नाबालिग की निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक का कहना है कि लड़की की हत्या उसी गांव के युवक ने की है.