नई दिल्ली: देश में नए कृषि कानून को लेकर किसानों के मन में काफी रोष हैं और हजारों की संख्या में किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इन सबके बीच पीएम मोदी आज एक बार फिर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए सुबह 11 बजे देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने आज के कार्यक्रम के लिए जनता से सुझाव भी मांगे थे.
आपको बता दें कि यह तीसरा मौका है जब किसानों के विरोध के बीज पीएम मोदी ‘मन की बात’ से अपनी बात देश के सामने रखेंगे. सितंबर माह में कृषि कानून बिल पास हुए थे और जब सितंबर में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का कार्यक्रम था तब हरियाणा और पंजाब में किसान इसका विरोध कर रहे थे
पीएम मोदी अपने पहले कार्यकाल से ही रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ के जरिए जनता को अलग अलग मुद्दे पर अपनी राय देते हैं और लोगों से नए नए सुझाव मांगते हैं. मन की बात 2.0 का आज 18 संसकरण प्रसारित होगा जबकि वहिं अब इस प्रोग्राम के कुल 71 एपीसोड हो चुके हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने 25 अक्टूबर को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया था.
आज के कार्यक्रम में पीएम मोदी मन की बात के जरिए किसानों के मुद्दे पर बात कर सकते हैं इसके अलावा पीएम आज कोरोना वैक्सीन पर भी कुछ नई बात देश के सामने रख सकते हैं. आपको बता दें कि शनिवार को पीए मोदी ने देश की तीन बड़ी कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा किया था और वैक्सीन की प्रोग्रेस पर डॉक्टरों से बात की थी.