गरियाबंद : विश्व एड्स दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

गरियाबंद 02 दिसम्बर 2020

01 दिसम्बर को ‘‘विश्व एड्स दिवस‘‘ के अवसर पर एचआईव्ही/एड्स सुरक्षा एवं बचाव परामर्श शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय गरियाबंद में किया गया था। शिविर का मुख्य उद्देश्य एचआईव्ही/एड्स सेे सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में लोगो को जागरूक करना है। विश्व एड्स दिवस 2020 का थीम ‘‘वैश्विक एकजुटता – साझा जिम्मेदारी‘‘ एवं जिले में रक्त संग्रह की सुविधा के लिए एवं जरूरतमंदो की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु पात्र रक्तदाताओं द्वारा नियमित रूप से स्वैच्छिक रक्तदान बनाये रखने के महत्व को जोर दिया जाना है। रक्तदान शिविर में कुल 11 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया जिसमें डॉ. जय पटेल, एमडी मेडिसीन, डॉ. प्रंशात रात्रे चिकित्सा अधिकारी,नर्सिग कालेज के छात्र-छात्राओं एवं अन्य रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। इस आयोजन में एडीएम श्री जे.आर. चौरसिया, एडिसनल एसपी श्री सुखनंदन राठौर उपस्थित हुए एवं रक्तदाताओं को उत्साह वर्धन किया एवं सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. संजू घृतलहरे, श्री नरेन्द्र साहू, श्री लालजी साहू, श्री भूपेश साहू, श्री टीकेश साहू, श्रीमती सतरूपा चंद्राकर श्री अमृत राव भोसंले, श्री अमृत जगत, जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारियों एवं शिवम नर्सिग कालेज छात्र-छात्राओं योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *