छत्तीसगढ़ में कॉलेज और यूनिवर्सिटी तो इसी महीने से खुल जायेंगे।..लेकिन प्रदेश के स्कूल कब से खुलेंगे ? …इस सवाल का जवाब बच्चे भी जानना चाहते हैं और अभिभावक भी। हालांकि आनलाइन और आफलाइन दोनों क्लासेस चल जरूर रही है, लेकिन बच्चों की उत्सुकता इस बात को लेकर है कि स्कूलों में जाकर वो पढ़ाई कब कर सकेंगे। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर दौरे के दौरान एक बार फिर स्कूल को लेकर राज्य सरकार की सोच को बताया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की वजह से अभी स्कूल नहीं खुलेंगे, लिहाजा आनलाइन क्लास को अभी निरंतर जारी रखें।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर प्रवास के दौरान यहाँ डीपाटोली स्थित आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय के चौथी एवं दूसरी कक्षा के विद्यार्थियो ने स्वागत गीत से मुख्यमंत्री का स्वागत किया और अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्थापना के लिए धन्यवाद दिया। बच्चों ने जशपुर के ऐतिहासिक और पुरातात्विक धरोहर तथा पर्यटन स्थल की जानकारी बहुत ही सहज तरीके से आपसी संवाद के माध्य्म से प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्राथमिक कक्षा के नन्हे बच्चों के मुख से धारा प्रवाह अंग्रेजी सुनकर अभिभूत हुए। उन्होंने बच्चों को शाबाशी देते हुए खूब पढ़ाई कर जशपुर का नाम रोशन करने कहा
मुख्यमंत्री ने स्कूल के प्रयोगशाला, स्टाफ रूम सहित विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्कूल के प्राचार्य सरोज संगीता भोई से शिक्षको की भर्ती तथा ऑनलाईन क्लास के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि