ठाणे: पत्नी के ऑफिस जाने के बाद पति अपनी सौतेली बेटी से रेप (Rape) करता था. बेटी की उम्र सिर्फ 6 साल है. वह नेत्रहीन है. देख नहीं सकती. मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है. हैरानी की बात ये है कि बेटी से रेप की बात माँ को पता थी. इसके बाद भी उसने पति की शिकायत नहीं की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने साल भर पहले अपने पति के गुजर जाने के बाद मुम्बरा टाउनशिप के एक व्यक्ति (44) से शादी की थी. अधिकारी के अनुसार पिछले एक साल के दौरान आरोपी ने इस बच्ची के साथ कथित रूप से कई बार बलात्कार किया. वह यह हरकत तब करता तब उसकी पत्नी काम पर चली जाती थी.
पुलिस के अनुसार जब वह (लड़की) विरोध करती थी, तब आरोपी उसे धमकी देता था. जब एक स्थानीय एनजीओ को इस कथित अपराध के बारे में पता चला तब उसने पीड़िता की मां से संपर्क किया. वैसे इस महिला को भी इस गुनाह की जानकारी थी और उसने पति से सवाल भी किया था लेकिन उसने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी.
पुलिस के मुताबिक जब एनजीओ के सदस्यों ने महिला को समझाया तब उसने शुक्रवार रात को अपने पति के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी और फिर उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. स्थानीय अदालत ने शनिवार को आरोपी को एक सप्ताह के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया.