ऑस्ट्रेलिया पर क्लीन स्विप करना चाहेगी टीम इंडिया, आखिरी टी-20 कल

ऑस्ट्रेलिया से 1-2 से वन-डे सीरीज गंवाने का बदला भारत 3-0 से टी-20 सीरीज जीतकर लेना चाहेगा। रविवार को हुए दूसरे मैच में विराट सेना ने जिस खूबसूरती से 195 रन का विशाल लक्ष्य साधा, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ होने की संभावना जताई जा सकती है। सीरीज का अंतिम मुकाबला कल भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट से सिडनी में ही खेला जाएगा। अगले साल भारतीय सरजमीं पर ही होने वाले वर्ल्ड टी-20 के मद्देनजर यह जीत बेहद अहम होगी।

विराट की कप्तानी में सीरीज ने अबतक शानदार खेल दिखाया है। पहले मैच में 161 रन बचा लिए तो दूसरे मुकाबले में 195 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा भी कर लिया। बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों लय में दिख रहे हैं। कैनबरा टी-20 में केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया तो अगले टी-20 में उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने फिफ्टी मारी। विराट भले ही बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाए, लेकिन दोनों बार लय में दिखे। हार्दिक पांड्या के रूप में टीम को निचले क्रम का मजबूत बल्लेबाज मिल चुका है, जो नाजुक मौकों पर मैच फिनिश कर रहा।

चोट से कमजोर हुआ ऑस्ट्रेलिया
दूसरी ओर अपने मुख्य खिलाड़ियो की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद साधारण नजर आ रही है। खासतौर पर उसकी गेंदबाजी। पैट कमिंस टी-20 सीरीज नहीं खेल रहे। पहला मैच खेलने के बाद मिचेल स्टार्क भी निजी कारणों से हट गए। जोश हेजलवुड को रविवार को आराम दिया गया था। दूसरे मैच में सीन एबॉट, डेनियल सैम्स और एंड्र्यू टाई जैसे पेसर्स की भारतीय बल्लेबाजों ने बखिया उधेड़ दी थी। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की जरूर वापसी हुई, लेकिन वह गेंदबाजी करते नजर नहीं आए। बल्लेबाजी के आधार स्तंभ डेविड वार्नर चोटिल होकर टी-20 सीरीज से बाहर है। कप्तान आरोन फिंच ने भी दूसरा टी-20 नहीं खेला था और अगले अपडेट का इंतजार जारी है।

दोनों टीम इस प्रकार है
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, नाथन लियोन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरोन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोजेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, एडम जंपा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *