स्टूडेंट पावर ऑफ यूनिटी ने की दमकल एवं वाहन लाइसेंस कार्यालय मांग – अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पखांजुर : स्टूडेंट पवार ऑफ यूनिटी ने पखांजुर में दमकल एवं वाहन लाइसेंस कार्यालय बनबाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया है।स्टूडेंट पवार ऑफ यूनिटी के पदाधिकारियों का कहना है कि पखांजुर क्षेत्र में पिछले कोई बर्षो से बिजली हो या अन्य कारणों के दुकानों में आग लगाने से कोई लोगो का बहुत नुकसान हुआ है।जिसका मुख्य कारण आग लगाना था।क्षेत्र में आग लगने पर दमकल की व्यवस्था नही है।लोगो को आपने जुगाड़ से ही आग पर काबू पाना पड़ता है जिसके लिए कड़ी मसक्कत करना पड़ता है और कभी कभी आग बुझाते बुझाते सब कुछ जल कर रख हो जाता है।जिसके चलते आज स्टूडेंट पवार ऑफ यूनिटी ने ज्ञापन देते हुए क्षेत्र में दमकल की व्यवस्था की मांग किया गया है।स्टूडेंट पवार ऑफ यूनिटी ने लाइसेंस बनाने के लिए कार्यालय का मांग भी किया गया है ताकि युवाओं को लाइसेंस बनाने के लिए 150 किलोमीटर का सफर तय करना न पड़े और पखांजुर में ही लाइसेंस बन जाये।उक्त समय प्रदेशाध्यक्ष साहेब राय, संरक्षक बिस्वजीत देवनाथ,अध्यक्ष विक्रम राय, बिकाश देवनाथ, जय मण्डल, धीरज बैरागी, शंकर जयधर, तनुज करतीयनिया, आदित्य शील और राजेश बिस्वास,स्वरुप, आदि सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *