पी एफ कर्मी आज एक दिवसीय टोकन हड़ताल पर रहे

रायपुर : आल इंडिया ई पी एफ स्टाफ फेडरेशन के आव्हान पर स्थानीय कर्मचारी भविष्य निधि स्टाफ यूनियन के तत्वाधान में पी एफ कर्मी दिनांक 28 .08.2019 को एक दिवसीय टोकन हड़ताल पर रहे । यह हड़ताल देश व्यापी था । हड़ताल पूर्णतः सफल रहा एवं सभी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहे । पी एफ कर्मचारी अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे थे ।  ई पी एफ यूनियन के सह सचिव श्री रतन तिवारी ने बताया की ई पी एफ कर्मचारियों की अनेक मांगे वर्षों से लंबित है ।  कर्मचारियों को एम् ए सी पी का लाभ , कैडर रीस्ट्रक्चर लाभ, दिनों दिन बढ़ता वर्क लोड, निचले कर्मचारिओं की भर्ती एवं समयबद्ध पदोन्नति नहीं मिलाने से कर्मचारी आक्रोशित हैं । यूनियन व्दारा इन्ही मांगों को लेकर पिछले एक माह से क्रमबद्ध आन्दोलन किया जा रहा है जिसके तहत काली पट्टी बांधना, भोजन अवकाश में नारे बाजी आदि की गई । इसके बाद भी प्रबंधन व्दारा कोई निर्णय नहीं लिया जिसके कारण आज एक दिवसीय देश व्यापी हड़ताल की गई । हड़ताल के दौरान सभी कर्मचारी पुरे दिन कार्यालय के सामने धरने पर बैठ कर दिन भर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते रहे ।

हड़ताल पुर्णतः शांतिपूर्ण रही एवं कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई । धरना प्रदर्शन के दौरान यूनियन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया ।

हड़ताल के दौरान अंशदाताओं एवं पेंशनरों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया जिसमे कार्यालय आने वाले अंशदाताओं की समस्याओं का समाधान किया गया । इस तरह यूनियन में अंशदाताओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *