आज कायाकल्‍प स्‍वच्‍छ अस्‍पताल योजना के तहत चयनित अस्‍पतालों को मिलेगा पुरुस्‍कार

रायपुर : स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण ‍विभाग छत्‍तीसगढ द्वारा स्‍वच्‍छ अस्‍पताल योजना के तहत कायाकल्‍प 2018-2019 के लिए राज्‍य स्‍तरीय पुरस्‍कार वितरण समारोह 29 अगस्‍त को मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समारोह में मुख्‍यअतिथि प्रदेश मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। कार्यक्रम में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री टीएस सिंहदेव, रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायकगण सत्‍यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्‍याय, बृजमोहन अग्रवाल और महापौर प्रमोद दुबे के अलावा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। कायाकल्‍प योजना यानी स्‍वच्‍छ अस्‍पताल योजना में शासकीय अस्‍पतालों एवं स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों में स्‍वच्‍छता , संक्रमण नियंत्रण एवं साफ-सफाई को बढावा देने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2015 से योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत लोक स्‍वास्‍थ्‍य संस्‍थाओं में गुणवत्‍ता को बढ़ावा देने के लिए मानकों के अनुरुप स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदाय किए जाने वाली अस्‍पतालों को राज्‍य एवं राष्‍टीय स्‍तर पर क्‍वालिटी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। योजना के तहत अस्‍पतालों को 6 मानक अस्‍पताल का रखरखाव, साफ सफाई , वेस्‍ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण , सपोर्ट सुविधाएं, हायजीन प्रमोशन पर खरा उतरना पडता है। वहीं जिला चिकित्‍सालय श्रेणी में प्रथम पुरस्‍कार 50 लाख रुपए और द्वितीय 20 लाख रुपए और सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र और प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्रों को अलग-अलग श्रेणी के आधार पुरस्‍कार देने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *