कृषि कानूनों पर जारी आंदोलन के बीच Kisan Diwas आज, जानें इसके बारे में सबकुछ….

Farmers Day 2020: नए कृषि कानूनों (Farms Law) पर जारी प्रदर्शन के बीच आज किसान दिवस (Kisan Diwas) मनाया जा रहा है. 23 दिसंबर को भारत के 5वें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary) का जन्म हुआ था. चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) ने किसानों के जीवन और स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए कई नीतियों की शुरुआत की थी. इस वजह से भारत सरकार ने साल 2001 में चौधरी चरण सिंह के सम्मान में हर साल 23 दिसंबर को किसान दिवस (Farmers Day) के रूप में मनाने का फैसला किया था.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में 23 दिसंबर 1902 को जन्में चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) का प्रधानमंत्री पद पर कार्यकाल ज्यादा दिनों का नहीं था. वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री रहे. चौधरी चरण सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों की दशा सुधारने के लिए कई नीतियां बनाईं.

किसानों के प्रति उनका प्रेम इसलिए भी था, क्योंकि चौधरी चरण सिंह खुद किसान परिवार से थे. चौधरी चरण सिंह किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते थे. चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) को किसानों के मसीहा के तौर पर भी जाना जाता है.

उन्होंने किसानों के सुधारों के बिल पेश करके देश के कृषि क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभाई थी. किसानों को भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ की हड्डी माना जाता है और देश में किसानों के महत्व और देश के समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास के बारे में लोगों में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हर साल किसान दिवस मनाया जा रहा है.

उधर, 27 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने इस साल किसान दिवस (Kisan Diwas 2020) नहीं मनाने का फैसला किया है. किसानों ने देशवासियों से किसान दिवस के दिन एक-एक टाइम का खाना छोड़ने और आंदोलन को समर्थन देने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *