रायपुर : राज्य शासन द्वारा मान0उच्चतम न्यायालय के अधीन गठित सड़क सुरक्षा समिति के दिषा-निर्देषों के परिपालन में सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देषों, उपायों एवं अभियानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु पूर्णकालिक रूप से सड़क सुरक्षा कार्य हेतु अंतर्विभागीय लीड एजेंसी का गठन किया गया है, एवं पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में कार्यारंभ किया गया है। अंतर्विभागीय लीड एजेंसी में निम्नानुसार अधिकारियों को कर्तब्यस्थ किया गया है –
1. संयुक्त परिवहन आयुक्त(सड़क सुरक्षा)सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस विभाग से प्रतिनियुक्ति
2. कार्यपालन अभियंता/अधीक्षक अभियंता नेषनल हाईवें/ लोक निर्माण विभाग से प्रतिनियुक्ति पर
3. चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से प्रतिनियुक्ति पर
4. सहायक संचालक, स्कूल षिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर
5. अवर सचिव (प्रतिनियुक्ति पर)
6. सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परिवहन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर
7. निरीक्षक/सूबेदार(याता.)पुलिस विभाग एवं अनुसचिवीय बल सहायक वर्ग-2, एवं 3, डाटा एंट्री आपरेटर अन्य कर्मचारीगण
8. विषेषज्ञ, सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य(संविदा पर)
2. उक्त पदो के अनुसार गठित लीड एजेंसी विषेष रूप से सड़क सुरक्षा संबंधी/मामलों पर ही कार्यो का निष्पादन करेगी। यह एजेंसी सड़क सुरक्षा परिषद से संबंधित विभागों एवं अन्य हितधारकों तथा राज्य में सड़क सुरक्षा से संबंधित क्रियाकलापों के बीच समन्वय स्थापित करने, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देषों का अनुपालन सुनिष्चित करने इत्यादि का कार्य करेगी।
3. लीड एजेंसी द्वारा निम्न कार्य प्रमुख रूप से किये जाएगें।
(क) सड़क सुरक्षा परिषद के सचिवालय के रूप में कार्य करना, परिषद की बैठक आयोजित कराना, परिषद के निर्णयों का क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों से समन्वय तथा विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सतत् समीक्षा एवं मॉनिटरिंग। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने संबंधी कार्य/गतिविधियों का संचालन मान. सुप्रीम कोर्ट के अधीन गठित सड़क सुरक्षा समिति, केन्द्र शासन तथा राज्य सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा दिये गये दिषा-निर्देषों का सतत् रूप से अनुपालन करना तथा समयावधि में अनुपालन रिपोर्ट प्रेषित करना।
(ख) सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु वार्षिक लक्ष्य का निर्धारण एवं लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही की मॉनिटरिंग, दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विष्लेषण एवं उपचारात्मक उपाय तथा उन सड़को /क्षेत्रों एवं दुर्घटना पीड़ित की श्रेणी की पहचान करना जिस पर कार्यवाही केन्द्रित किया जाना है।
(स) ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना जन्य स्थल)की पहचान, उनके सुधारात्मक एवं उपाचारात्मक उपाय करना। बड़ी दुर्घटनाएॅ होने की दषा में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण तथा स्थल के सुधार हेतु कार्यवाही।
(द) सड़क सुरक्षा कोष से व्यय का प्रभावी उपयोग सुनिष्चित करना।
4. सृजित पदों पर संबंधित संवर्गीय पदों से प्रतिनियुक्ति के आधार पर इन पदों पर पदस्थापना किया गया है।
उपरोक्त दिषा-निर्देष के अनुक्रम में दिनांक 27 एवं 28 अगस्त 2019 को दो दिवसीय लीड एजेंसी(सड़क सुरक्षा) का प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सर्व श्री आर0के0विंज, विषेष पुलिस महानिदेषक, श्री अरूण देव गौतम, सचिव परिवहन एवं गृह, श्री मयंक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस महानिरीक्षक(योजना/प्रबंध), श्री डी0के0गर्ग, प्रभारी डायल 112, श्री डी0रविषंकर, सयुंक्त सचिव, परिवहन, डॉ0 विनीत जैन, नोडल अधिकारी(ट्रामा) मेडिकल कालेज रायपुर श्री मनीष पिल्लीवार, अरबन प्लानर/आर्किटेक्ट ने सड़क सुरक्षा संबंधी विषयों एवं दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु तकनीकी जानकारी के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रषिक्षण ब्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के अंत में श्री संजय शर्मा, अध्यक्ष लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।