दिल्ली से बुलाई गयी थी काॅलगर्ल
नये साल से पहले पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने आज देर शाम देहव्यापार करते हुये 2 युवतियां सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गयी युवतियों में दोनों युवतियां दिल्ली की रहने वाली बतायी जा रही है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है, कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक ये कार्रवाई खमतराई पुलिस ने की है। पुलिस को आज मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसंतविहार काॅलोनी के एक मकान में कुछ युवतियां बाहर से आकर ठहरी हुई है। साथ ही कुछ युवकों का भी आना जाना भी लगा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने देर शाम रेड़ कार्रवाई करते हुये मौके से दो युवतियां और एक पुरूष दलाल को गिरफतार किया है। पकड़ी गयी युवतियां दिल्ली से ऑर्डर पर बुलाई गयी थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दलाल का नाम अंगराज सिंहा है जो संतोषी नगर का निवासी है।