राज्य में पर्यटन प्रेमी प्रकृति के हसीन वादियों में कोरोना से बेखौफ होकर नए साल का स्वागत करने बेताब दिख रहे हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोगों ने पर्यटन स्थलाें की सैर के लिए एक सप्ताह पहले ही बुकिंग करा ली है। जहां क्रिसमस व नए साल में पर्यटकों का जमावड़ा लगेगा। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के मुताबिक मंडल के लगभग 14 पर्यटन स्थलों में पर्यटकों ने बड़ी संख्या में बुकिंग कराई है। इसमें सबसे ज्यादा बुकिंग कोरोना काल में चित्रकोट, मैनपाट, चिल्फी और बारनवापारा के लिए मिली है। इन चारों पर्यटक स्पॉट के रिसॉर्ट 24 दिसंबर से नए साल में 2 जनवरी तक एक सप्ताह पहले ही एडवांस में बुक हो चुके हैं। सिर्फ इन चार रिसॉर्ट में ही एक सप्ताह के लिए 1050 पर्यटकाें ने बुकिंग कराई है।
इसके अलावा जिला गौरेला-पेेंड्रा-मरवाही के सोनभद्र, आमाडोर रिसॉर्ट व जोहार पर्यटक विश्रामगृह कबीर चबूतरा, जाेहार रिसॉर्ट तांदुला जिला बालाेद, जोहार खूंटाघाट रिसॉर्ट व कुरदरहिल जिला बिलासपुर, जोहार भोरमदेव रिसॉर्ट जिला कवर्धा,धनकुल एथेनिक रिसॉर्ट जिला कोंडागांव, सरना एथेनिक बालाछापर जिला जशपुर मिलाकर हजारों की संख्या में पर्यटकों ने बुकिंग कराई है। पर्यटन मंडल ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए अपनी तैयारी पूरी कर रखी है। पर्यटक कोरोना रोकथाम के नियमों के पालन यानी सोशल डिस्टेंसिंग और फेसमास्क के साथ अपने मनपसंद पर्यटन स्थलों में बेखौफ हाेकर जश्न मना सकेंगे।
मार्च से 30 जून तक प्रदेश के पर्यटक स्थल पूरी तरह से बंद थे। जुलाई से खुलने के बाद अब जाकर पर्यटन स्थलों में रौनक लौटी है। पर्यटन मंडल के अधिकारियों का कहना है कि काेरोना संक्रमण की रोकथाम के उपायों के साथ-साथ सैलानियों के स्वागत के लिए सभी रिसॉर्ट में विशेष तौर पर सजावट की गई है। इसमें रिसॉर्ट के सामने गुलाब के पौधों की क्यारियां लगाकर मनमोहक सजावट की गई है। मंडल के प्रत्येक रिसॉर्ट में अधिकतम 12-15 कमरे हैं। जहां प्रत्येक कमरे में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अधिकतम 3 लोगों की ठहरने की व्यवस्था की गई है।