मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जम्मू कश्मीर के कटरा में पुल निर्माण के लिए निर्मित स्ट्रक्चर को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना 

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जहां लोग एक दूसरे को तोड़ने में लगे हुए हैं, वही छत्तीसगढ़ का भिलाई शहर एक-दूसरे को जोड़ने के काम में लगा हुआ है। यह हर्ष का विषय है कि जम्मू और कश्मीर राज्य के कटरा में चिनाब नदी पर बनाए जा रहे दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल निर्माण के लिए बनाये गये स्ट्रक्चर की पहली खेप आज छत्तीसगढ़ के भिलाई से रवाना की जा रही है। यह भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड के ग्राम बिरेभाठ में एटमास्को कंपनी परिसर में कोंकण रेलवे कार्पोरेशन द्वारा जम्मू कश्मीर के कटरा में निर्मित किये जा रहे ब्रिज नम्बर 43 हेतु निर्मित स्ट्रक्चर की पहली खेप को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
 इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भिलाई स्टील प्लांट पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की देन है। भिलाई इस्पात सयंत्र स्थापित होने के बाद भिलाई ने हर क्षेत्र में प्रगति की और देश के निर्माण में अपना योगदान दिया। भिलाई में अनेक धर्म व जाति के लोग आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ रहते है। भिलाई न केवल शिक्षा के क्षेत्र मे अग्रणी है बल्कि खेल के क्षेत्र मे भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्राकृतिक संसाधन व मानव संसाधन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। शासन द्वारा औद्यौगिक विकास में योगदान देने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों व निवेशकों को सभी तरह का सहयोग दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परिसर में पौधा भी रोपा। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री देवेन्द्र यादव, कलेक्टर श्री अंकित आनंद, पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पाण्डे सहित अन्य गणमान्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *