दो दोस्तों को हुआ एक ही लड़की से प्यार, करेंगे शादी, तीनों मिलकर बच्चे पैदा करने को तैयार

दो लड़कों को एक ही लड़की से प्यार हो जाए, ये खबरें तो आपने सुनी होंगी. पर दोनों रजामंदी से उस लड़की संग जीवन बिताने और बच्चे पैदा करने को तैयार हों, ये सुनकर थोड़ा अजीब लगता है. पर ऐसा हुआ है

खबर आई है ब्राजील से. यहां बेस्ट फ्रेंड्स की कहानी लोगों को काफी अजीब लग रही है. दरअसल ये बेस्ट फ्रेंड्स एक ही लड़की से प्यार करते हैं. यही नहीं दोनों इस लड़की को आपसी रजामंदी से पिछले डेढ़ साल से डेट भी कर रहे हैं.

अजबीगरीब बात ये है कि ये तीनों आपकी रजामंदी से ही एक साथ रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक जगहों पर घूमते दिख जाते हैं. डेट्स पर भी साथ ही जाते हैं.

इन तीनों ने कई बार लोगों को बताया है कि ये मिलकर भविष्य की प्लॉनिंग कर रहे हैं. तीनों को एक साथ रहने में कोई आपत्ति नहीं है.

दोनों लड़के 30 साल के हैं. इनके नाम हैं डिनो डिसूजा और सॉलो गोम्स. दोनों ब्राजील के रहने वाले हैं. वहीं लड़की 27 साल की है. नाम है ओल्गा. दोनों लड़कों की इस लड़की से मुलाकात पिछले साल स्पेन के बार्सिलोना में हुई. जहां ये दोनों छुट्टियां मनाने पहुंचे थे.

डिनो और सॉलो ने महसूस किया कि वे दोनों ही इस लड़की से प्यार करते हैं. फिर दोनों ने साथ मिलकर लड़की से बात की. अब ये तीनों एक साथ डेट पर जाते हैं.

दोनों लड़कों ने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी मुलाकात बार्सिलोना फुटबॉल मैच के दौरान हुई, अब वे तीनों रिलेशनशिप में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *