आज से महंगा हो जायेगा रेल सफर………

जानिये टिकट की कीमत में कितना आयेगा अंतर

भारतीय रेलवे जल्द ही उन ट्रेनों के संचालन को दोबारा शुरू करने की तैयारी कर रहा है, जो कोरोना वायरस महामारी की वजह से रोक दी गई थीं। हालांकि, इन ट्रेनों के चलने से पहले ही आज से कई ट्रेनों के किराये में बढ़ोतरी होने जा रही है। इसके साथ ही सीट आरक्षण अनिवार्य रहेगा क्योंकि इससे यात्रियों की संख्या के दबाव में कमी आएगी। आज से महंगा हो जाएगा रेल से सफर, जानिए टिकट की कीमत में आएगा कितना अंतर जानकारी के अनुसार सभी टिकटों की कीमत में 15 रुपये का आरक्षण शुल्क शामिल किया जाएगा। आरक्षण ऑनलाइन या टिकट विंडो से करवाया जा सकता है। हालांकि, टिकट विंडो ट्रेन के चलने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले तक खुली रहेगी। नए दिशा-निर्देशों के आरक्षण अनिवार्य रहेगा, फिर यात्रा की दूरी कितनी भी कम क्यों न हो।

रेलवे 6 जनवरी से कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. ये मेमू पैसेंजर ट्रेन बर्धमान-हटिया, आसनसोल-रांची और आसमसोल-बोकारो स्टील सिटी के बीच शुरू होंगी. गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा कानपुर से कासगंज के बीच भी कुछ ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है. लखनऊ से काठगोदाम के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी. कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है और कुछ के रूट्स भी रद्द किए गए हैं. रद्द होने वाली और डाइवर्ट वाली ट्रेनें पंजाब से गुजरने वाली हैं.

इन मेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन आज से शुरू

ईस्टर्न रेलवे कुछ मेमू पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया जा रहा है. इनकी सूची इस प्रकार है. ये पैसेंजर ट्रेनें हर दिन चलाई जाएंगी.

  • ट्रेन 63503 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर का संचालन कल से शुरू होगा. यह पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन बर्धमान सुबह 06:35 बजे से खुलेगी और शाम 05:30 बजे हटिया पहुंचेगी. हटिया से ट्रेन 63504 के खुलने का समय सुबह 8:10 बजे और बर्धमान पहुंचने का समय रात 8:30 बजे का है. हटिया से इस ट्रेन का संचालन 7 जनवरी से शुरू होगा.
  • ट्रेन 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन कल 6 जनवरी से शुरू होगा. ट्रेन 63598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर कल सुबह 5 बजे आसनसोल से चलकर दोपहर 11:50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन 63597 कल दोपहर 12:55 रांची से चलकर शाम 06:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
  • ट्रेन 63596/56595 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर कल से शुरू होगी. ट्रेन 63596 आसनसोल से शाम 6:00 बजे से शुरू होकर रात 11:10 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी. ट्रेन 63595 अगले दिन 7 जनवरी को सुबह 3:35 बजे बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी और सुबह 08:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *