समुद्र किनारे लेटी दिखी ‘जलपरी’, जिसने देखा होश उड़ गए, फोटो Viral

Jalpari: जलपरी इतनी सुंदर होती हैं कि उन्हें देखकर किसी का भी मन मचल जाए. पर क्या आपने सच में जलपरी देखी है? अगर आपको लगता है कि ये कोरी कल्पना है तो हम ऐसी तस्वीर लाए हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

ये तस्वीर एक जलपरी की है. जो समुद्र तट पर लेटी है. इस फोटो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.

दरअसल, इस फोटो के जरिए ये संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि नदियों और समुद्रों में बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से मरीन एनिमल्स के लिए खतरे बढ़ रहे हैं. ना केवल नदियों बल्कि समुद्र तटों के किनारों पर कचरे का ढेर इन जीवों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है.

इस फोटो को शेयर करने वाली लड़की खुद को Ocean Advocate कहती है. तस्वीर में वो बाली के Kuta Beach पर लेटी नजर आ रही है.

इस फोटो में वो एक जलपरी के गेटअप में दिख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *