Gold Price Today 7th January 2021 : सोने-चांदी के रेट में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। देशभर के सर्राफा बाजारों में गुरुवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 649 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51011 रुपये पर खुला और 611 रुपये के नुकसान के साथ 51049 पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 1530 रुपये सस्ती होकर 68698 रुपये प्रति किलो पर खुली और 1636 रुपये गिरकर 68592 पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 560 रुपये गिरकर 46761 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 7 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु | 7 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) | 6 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) | ||||||||
Gold 999 (24 कैरेट) | 51049 | 51660 | -611 | ||||||||
Gold 995 (23 कैरेट) | 50845 | 51453 | -608 | ||||||||
Gold 916 (22 कैरेट) | 46761 | 47321 | -560 | ||||||||
Gold 750 (18 कैरेट) | 38287 | 38745 | -458
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 714 रुपये और चांदी 386 रुपये गिरी बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक मूल्यों में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 714 रुपये गिरकर 50,335 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,049 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत भी 386 रुपये की हानि के साथ 69,708 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो इससे पिछले कारोबारी सत्र में 70,094 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना गिरावट दर्शाता 1,916 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 27.07 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही
|