छत्तीसगढ़ में पुलिस पर हमला करने, लोगों के अपहरण एवं अन्य गंभीर आरोपों में वांछित एक नक्सली को प्रदेश के बीजापुर जिले से गिरफ्तार किया गया है । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये नक्सली की पहचान पुनेम बिंदा (48) के रूप में हुयी है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम था ।
उन्होंने बताया कि बिंदा को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला बल (डीएफ) के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान उसूर थाने के मरुदबाका गांव से रविवार को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि बिंदा नक्सली संगठन दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का प्रमुख है। वह 2006 से 2018 के बीच छह मामलों में शामिल था । इन मामलों में पुलिस दलों पर हमले, नागरिकों का अपहरण और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि शामिल हैं।