फतेहपुर (यूपी): 22 साल की बेटी अपनी ससुराल (Laws house) से बार-बार घर मायके आ जाती थी. इससे तंग आये पिता ने बेहद खौफनाक कदम उठाया. पिता ने बेटी को गोली ही मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिता का कहना है कि बेटी बार-बार घर आती थी. उसे समाज में इज्ज़त का डर सता रहा था. इसलिए उसने ये कदम उठा लिया
मामला यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव का है. यहाँ एक व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से अपनी बेटी की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर पुलिस (UP Police) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. और पुलिस से कहा कि वह अपनी बेटी को गोली मार आया है. ये सुन पुलिस के भी होश उड़ गये.
फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे जयसिंहपुर गांव के रहने वाले चन्द्रमोहन यादव ने घर में 22 वर्षीय बेटी स्वाती देवी की अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी और बंदूक सहित खुद थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया.
थरियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेन्द्रनाथ राय ने बताया कि गिरफ्तार चंद्रमोहन यादव के अनुसार उसने अपनी बेटी की शादी एक साल पहले की थी, लेकिन वह ससुराल से बिना बताए यहां (पिता के घर) चली आती थी, जिससे समाज में उसकी बदनामी हो रही थी. इसी वजह से उसने उसकी हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी पिता को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.