रायपुर : रायपुर के शासकीय जे.आर. दानी कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में आज आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्राथमिक, माध्यमिक और हाई तथा हायर सेकेण्डरी के विकासखण्डों के चयनित छात्रा-छात्राओं ने भाषण, आशुभाषण, निबंध, वाद-विवाद और क्विज(सामान्य ज्ञान ) में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा की महक बिखेरी ।
प्राथमिक स्तर के भाषण प्रतियोगिता में पंडरभट्ठा की कु. विकांक्षा वर्मा, निबंध में नवापारा की रागिनी साहू, तात्कालिक भाषण में डाइट रायपुर की ममता कुमारी, वाद-विवाद (पक्ष)में केशला के लक्ष्य कुमार, वाद-विवाद (विपक्ष) में तुलसी की युनिता साहू, क्विज प्रतियोगिता (पक्ष) में परसदा के निखिल ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में कचना की विजया वर्मा, निबंध प्रतियोगिता में शांतिनगर की पूर्णिमा कोपरकर, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में डब्लू आर एस कालोनी की प्रिया मिश्रा, वाद-विवाद (पक्ष)में चरौदा की कु. खुशनुमा , वाद-विवाद (विपक्ष) में कटोरा तालाब की दीपिका देवांगन, क्विज प्रतियोगिता (पक्ष) में कचना के अभिषेक ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हाई स्कूल स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में खरोरा के चेतन देवांगन, निबंध प्रतियोगिता में दोंदेकला की कु. नेहा वर्मा, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में तरपांेगी की सिंवागी, वाद-विवाद (पक्ष)में आकाश यदु , वाद-विवाद (विपक्ष) में नवापारा के ओमप्रकाश साहू, क्विज प्रतियोगिता (पक्ष) में खोला की मानसी ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हायर सेकेण्डरी स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में गोढ़ी की इंदु पटेल, निबंध प्रतियोगिता में सिलयारी की चंचल वर्मा, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में आंरग के नरेन्द्र लोधी, वाद-विवाद (पक्ष)में मंदिर हसौद की पुष्पा शिका , वाद-विवाद (विपक्ष) में टोहड़ा के तुषार वर्मा, क्विज प्रतियोगिता (पक्ष) में मंदिर हसौद के चैतन्य निर्मलकर ने जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया।