रायपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर एवं आई.टी.आई. सड्डू के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य के आई.टी.आई उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज 6 सितम्बर शुक्रवार को प्लेसमेट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प आई.टी.आई सड्डू, रायपुर में सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक आयोजित होगा।
इस प्लेसमेट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक इंडियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ( आई.टी.आई ) द्वारा काॅन्ट्रेक्ट टेक्नीशियन ( आई.टी.आई सर्टिफाई) पदों हेतु इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्राॅनिक्स, कोपा एवं इंफोरमेशन टेक्नोलाॅजी में आई.टी.आई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती की जाऐगी। आवेदक प्लेसमेंट कैम्प हेतु निर्धारित तिथि और स्थल आई.टी.आई. सड्डू, रायपुर में समय में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। इस संबध में अधिक जानकारी के लिये आवेदक रोजगार कार्यालय रायपुर अथवा आई.टी.आई. सड्डू, रायपुर से संपर्क कर सकते है।