रायपुर : राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के प्रभार में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इनमें प्रमुख सचिव, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक, छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी एवं प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग श्रीमती रेणु जी. पिल्ले को केवल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। उनका शेष प्रभार यथावत रखा गया है। श्री सोनमणि बोरा को सचिव उच्च शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सचिव जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग और सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग श्री अविनाश चम्पावत को केवल सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। उनका शेष प्रभार यथावत रखा गया है। इस आशय का आदेश आज मंत्रालय महानदी भवन स्थित सामान्य प्रशासन विभाग से जारी हुआ है।