ओडिसा बॉर्डर स्थित दूरस्थ ग्राम पैकिन में विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

सराईपाली : राज्य के विभिन्न स्थानो में स्वास्थ्य सम्बन्धी निःशुल्क सेवा आयोजनों के लिए सुविख्यात समाजसेवी संस्था विप्र स्वास्थ्य सेवा संगठन द्वारा महासमुंद जिला के तहसील सराईपाली में स्थित ग्राम पैकिन के शासकीय उच्चतर विद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के चिकित्सकों द्वारा 500 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

संगठन के चिकित्सकों में डॉ सतीश दीवान, डॉ दीपक हलवाई, डॉ गोविंद पैकरा, डॉ जयप्रकाश नायक, सिस्टर लीलाबाई और पुस्तम साहू ने सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया व सम्बंधित दवाइया भी निशुल्क वितरित की गई।

वहीँ सिकलसेल संस्थान रायपुर के प्रशिक्षित सदस्यों की टीम द्वारा 285 बच्चों का सिकलिंग टेस्ट किया गया जिसमें 35 बच्चों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। जिनका ब्लड सेम्पल इलेक्टोपोरोसिस जांच के लिए रायपुर लेब लाया गया। सिकलसेल संस्थान की टीम में श्री अब्दुल समीद, प्रकाश यादव, छत्रपाल नेताम ने सिकलिंग टेस्ट में अपना योगदान दिया।

साथ ही गणेश विनायक नेत्रालय की टीम ने सभी बच्चों का नेत्र परीक्षण किया। जिसमें से आए दिन सिर दर्द ऑखों मे जलन होने की शिकायत आने वाली छात्र -छात्राओं में 30 छात्रों को चश्मा लगाने परामर्श दिया गया जिसमें भविष्य ऑख की कमजोरी से कम हो।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री पी के भोई ने विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन के निशुल्क सेवा कार्यों को आम जनता के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए स्कूली बच्चों का सिकलसेल टेस्ट जैसे महत्वपूर्ण व उपयोगी जांच करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान ने संगठन के उद्देश्यों और सेवाकार्यो की जानकारियां देते हुए छात्रों को स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारियां नियमित देकर जागरूक करने की आवश्यकता बताई।

गौरतलब हैं कि सुदूर क्षेत्र होने के कारण पैकिन गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है। नाममात्र के लिए यहाँ एक मिनी पीएससी है जहाँ बरसो से किसी चिकित्सक को नियुक्त नही किया गया है। इस क्षेत्र से लोगो को अपनी बीमारी के इलाज के लिए 15 किलोमीटर दूर ब्लाक सराईपाली जाना पड़ता है।

आयोजन की झलकियां-

— दिन भर हो रहे मूसलाधार बारिश के बावजूद विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन के सदस्य रायपुर, बसना, सराईपाली और सिंघोडा से शिविर में चिकित्सा सेवा देने पहुंचे।

— सिकलसेल टेस्ट के दौरान सिकलिंग पॉजिटिव सुनकर छात्राओं में घबराहट

— संगठन अध्यक्ष हुए अचंभित जब छात्रों में कुपोषण की बात प्राचार्य ने स्वयं बताई

— शिविर में छात्र छात्राओं की भारी संख्या को देखकर रायपुर सिकलसेल संस्थान के सदस्य हुए उत्साहित

आयोजन के दौरान विप्र स्वास्थ्यसेवा संगठन की फाउंडर सदस्य श्रीमती शारदा गौराहा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश दीवान और श्रीमती सीमा दीवान उपस्थित रहे।

साथ ही ग्राम पंचायत पैकिन के सरपंच प्रतिनिधि नीलेश तिवारी, आशीष मिश्रा, विवेक तिवारी, रूपेश महापात्र, कु वर्षा तिवारी व अन्य सहयोगीगणों ने आयोजन में अपना सहयोग दिया।

रिपोर्ट हरिमोहन तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *